रंगा सियार (Ranga Siyar) की यह मजेदार और शिक्षाप्रद कहानी बच्चों को ईमानदारी और सच्चाई का महत्व सिखाती है। भूख से परेशान एक सियार गांव में आता है और खुद को बचाने के लिए रंग में रंग जाता है। जंगल में उसका नया रंग देखकर जानवर उसे राजा मान लेते हैं, लेकिन सियार की सच्चाई ज्यादा समय तक छिप नहीं पाती। अंत में जानवर उसकी चालाकी को पहचान लेते हैं।
🔹 इस कहानी से बच्चे क्या सीखेंगे:
• सच्चाई हमेशा सामने आती है।
• झूठ का अंत बुरा होता है।
• हर परिस्थिति में ईमानदार बने रहना चाहिए।
अगर आपको यह कहानी पसंद आई तो वीडियो को लाइक करें, शेयर करें और सब्सक्राइब करना न भूलें!
#रंगा_सियार #RangaSiyarStory #MoralStoriesForKids #HindiStories #AnimatedStories